August 2, 2025 3:02 PM

Menu

रांची के टीम ने पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर टीम को 10 रनों से पराजित किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी : आज रांची झारखण्ड और पंडित दिन दयाल नगर के बीच मैच खेला गया पहले टास्क पण्डित दीनदयाल ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया मैच 20 ओवर का खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची के टीम ने 20 ओवरों में 184 रन 9 विकेट खोकर बनाये । जिसमे राजा बाबू ने पांच छक्का तीन चौका लगाकर 53 रन बनाए , गौरव ने चार छक्का के मदद से 28 रन बनाए, समरेश ने दो छक्का तीन चौका के मदद से 25 रन बनाए और आकाश सिंह ने दो चौका की मदद से 14 रन बनाए । पण्डित दीनदयाल नगर के गेंद बाजी योगेश ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट , विनोद ने चार ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट अर्जित किया और अजमत अली ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट अर्जित किया बाद में बल्ले बाजी करते हुए पण्डित दीनदयाल के टीम ने 20 ओवर में 174 रन 8 विकेट खोकर बनाए जिसमे प्रियांशु ने 2 छक्का 6 चौका के मदद से 45 रन बनाये योगेश राणा ने 2 छक्का 3 चौका की मदद से 25 रन , हेमन्त ने 2 चौका की मदद से 17 रन बनाए । शुभम ने 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाए ।


इस तरह रांची की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम को 10 रनों से पराजित किया । रांची के खिलाड़ी राजाबाबू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया दुद्धी के कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने पुरस्कार से सम्मानित किया । आज के मैच के निर्णायक इकबाल कुरैशी, सुनील बिल्लू जी रहे । जिसकी कमेंट्री सुनील जायसवाल इरफान खिलाड़ी व जीतू जौहरी ने किया । अगला मैच रांची व चोपन के बीच खेला जाएगा

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On