December 22, 2024 5:36 PM

Menu

राख परिवहन में एनजीटी के नियमों की अनदेखी सड़क पर गिराई जा रही राख चलना हुआ दुश्वार।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त – सोन प्रभात


बीजपुर। एनटीपीसी रिंहद परियोजना राख बंधे से खुली ट्रकों में राख परिवहन आम जन के लिए मुसीबत बनती जा रही है वहीं एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। ओवरलोड संचालन से सड़क की पटरी पर जगह जगह राख का ढेर लग गया है चढ़ाई वाले इलाके में पटरी किनारे कई जगह राख का ढेर लगने से आवागमन में कठिनाई खड़ी हो गयी है। राख परिवहन में एनजीटी के नियमो की खुलेआम अनदेखी की जा रही है ट्रकों के पीछे उड़ती राख से सड़क पर कोहरा जैसे धुंध छाया रहाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है।

ओवरलोड ट्रक संचालन ऊपर से आधी आधुरी फ़टी पुरानी त्रिपाल से राख ढकने का महज कोरमपूर्ण किया जा रहा है राख बंधे से गंतब्य तक खुलेआम ट्रांसपोर्टर सड़क पर राख ही राख फैला रहे हैं। नकटू स्थिति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास सड़क की दोनों पटरी पर गिराई गयी राख ने एक्सीडेंटल जोन बना दिया है। चेतवा जंगल मे पुलिया की चढ़ाई पर आधा किलोमीटर में पड़ी कई ट्रक राख राहगीरों सहित दुपहिया वाहन चालकों के जान की दुश्मन बनी हुई है। सड़क पर उड़ रही राख पर पानी का छिड़काव कभी नही कराया जाता जिसके कारण सड़क किनारे आबाद बस्ती के घरों में प्रदूषण से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है।

राख परिवहन में नियमो और मानकों की अनदेखी से ग्रामीणों सहित सम्भ्रांतजनों में आक्रोश बढ़ रहा है जो राख परिवहन के खिलाफ कभी भी भड़क सकता है। ग्रामीणों ने ट्रकों डंफरो और हाइवा से उड़ाई जा रही राख पर एनटीपीसी प्रबन्धन से तत्काल अंकुश लगाने और बीजपुर से बकरिहवा तक टैंकर से पानी छिड़काव की मांग के साथ ओवरलोड राख परिवहन बन्द करने की माँग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On