March 14, 2025 4:04 AM

Menu

राजकिशन बस्ती मे आजाद व हिंद सेवा समिति ने बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की मुहिम शुरू की

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

शक्तिनगर,सोनभद्र । शक्तिनगर क्षेत्र के राजकिशन बस्ती में आज गरीब सेवा समिति व आजाद हिंद समिति के संयुक्त नेतृत्व में गरीब जरुरतमंद बच्चों के लिए कक्षा एलकेजी से लेकर सांतवी तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षण रुम व 50 बच्चों मे कापी पेंन पेंसिल रबड कटर किताबो के साथ कुरकुरे टाफी का वितरण किया। रविवार को राजकिशन बस्ती में आजाद हिंद व गरीब सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ जीआईसी इंटर कालेज के गणित विषय के शिक्षक शब्बीर अहमद के द्वारा गरीब जरुरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से ताकि गरीब बच्चे भी समाज में अपनी पहचान बना सके और जिले व देश प्रदेश में इनका भी नाम हो उन्हें शिक्षा ग्रहण करने मे किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए समिति के पदाधिकारी जीआईसी स्कूल के शिक्षक शब्बीर अहमद के प्रयास से 50 बच्चों में निःशुल्क पठन पाठन सामग्रियों का वितरण किया गया।

वहीं समिति के सदस्यों द्वारा किये गये इस प्रयास से बच्चों के भी चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान मुकेश ने बताया की शिक्षक शब्बीर अहमद जी इस नेक कार्य मे हमारे साथ है बच्चों को शिक्षा देना का कार्य निःशुल्क करेंगे हमारी योजना बारहवीं तक के बच्चों को निः शिक्षा देने की योजना है।

फिलहाल सांतवी तक के बच्चों ने अभी रुची दिखाई है। कार्यक्रम में मुकेश संदीप दीपक पिंटू प्रिंस प्रभात सोनू अभिषेक संतोष विकास सुरज आकाश शुभम आमिर शब्बीर अजीत दिव्यांशु राजू विनोद व अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On