March 14, 2025 5:13 AM

Menu

राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी की अध्ययन यात्रा एक हजार छात्राओं के साथ ओबरा महाविद्यालय पहुंची

  • समूह में रहने की प्रवृत्ति ,नेतृत्व क्षमता का विकास, आत्मविश्वास की भावना आदि का बच्चियों में हुआ विकास।


दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार के सराहनीय पहल से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी सोनभद्र का शैक्षिक भ्रमण/अध्ययन यात्रा दिनांक 3 जनवरी 2023 को विद्यालय की प्रधानाचार्या डां०श्वेता सिंह द्वारा ओबरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोनभद्र के लिए विद्यालय प्रांगण से पूर्व निर्धारित समयानुसार एक हजार छात्राओं को रवाना दुद्धी से किया गया।

विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं एवं 35 वालिंटियर के कुशल नेतृत्व में सभी छात्राओं ने साथ -साथ समूह में रहने की प्रवृत्ति, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं खुले वातावरण में शिक्षा का व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में शानदार अध्ययन यात्रा का अद्भुत अनुभव प्रधानाचार्य अध्यापक के कुशल निर्देशन में छात्राओं को नाश्ता तय मानक अनुसार समोसा मीठा, और भोजन में आठ पूड़ी पनीर सहित मिक्स वेज सब्जी व पीने का बिसलेरी की बोतल पाकर ग्रामीण अंचल की छात्राओ के चेहरे पर प्रसन्नता साफ दिख रही थी l

सभी छात्राओं का भ्रमणोपरान्त सकुशल वापसी विद्यालय प्रांगण में हुई एवं सुरक्षित अपने अपने घर पहुंच गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्वेता सिंह ने सफल अध्ययन यात्रा के लिए विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं वॉलिंटियर सहित विद्यालय परिवार को इसका श्रेय दिया है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On