डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी दलित बस्ती मीना बाजार एक माह पूर्व अपने दर्जन भर साथियों के साथ रामजस 55 वर्ष पुत्र रामधारी निवासी मारकुंडी दलित बस्ती मीना बाजार मजदुरी करने कोटा राजस्थान एक प्राईवेट कम्पनी में कार्य करने गया था।जो कुछ दिनों से कोटा राजस्थान में बीमार चल रहा था। इसी दौरान इलाज के दौरान 13 मई को रामजस का मौत हो गई थी।जो प्राईवेट कम्पनी ने उसके एक साथी रामप्रसाद पनिका के साथ एम्बुलेंस व्दारा शव उसके घर भेज दिया था जो आज मंगलवार को सुबह शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।