March 13, 2025 1:20 AM

Menu

राजा चंडोल इंटर कॉलेज ने जारी किया यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में टॉप 3 स्थान लाने वाले परीक्षार्थियों की सूची।

लिलासी – सोनभद्र – आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी कला स्थित राजा चंडोल इंटर कॉलेज ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण हाई स्कूल और इंटर के विद्यार्थियों में टॉप 3 छात्र/छात्राओं की सूची जारी कर दी है।

  • हाई स्कूल –

हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान पर राहुल कुमार पुत्र संतोष कुमार (528 अंक) 88%, द्वितीय स्थान पर रागिनी गुप्ता पुत्री अशोक कुमार (525 अंक) 87.5% , अनुराधा कुमारी पुत्री अरुण कुमार (523 अंक) 87.2% पाकर तीसरे स्थान पर काबिज रही,  वही जयंती कुमारी पुत्री दयाशंकर( 520 अंक) 86.7% अर्जित किए,सभी के पूर्णांक 600 हैं।

  • इंटर ( कला वर्ग )

सर्वाधिक अंक पाने वालों का नाम-
1- साधना कुमारी/स्व०रामशकल रोल नम्बर 217166041 प्राप्तांक 403/500 प्रतिशत अंक 80•6%

2- मीरा कुमारी/स्व० फूलचंद राम
रोल नंबर 217166014
प्राप्तांक 400/500 प्रतिशत अंक 80%

3- जैमुर्ति कुमारी / लवकुश प्रसाद
रोल नम्बर 217166000
प्राप्तांक399/500 प्रतिशत 79•8%अंक%

  • इंटर (विज्ञान वर्ग)

इण्टर विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक पाने वालों का नाम-
1- छोटेलाल/ नंदकिशोर रोल नम्बर 217165882 प्राप्तांक 398/500 प्रतिशत अंक 79•6%
2- राजेश कुमार/ सुमन्त कुमार
रोल नंबर 217165896
प्राप्तांक 388/500 प्रतिशत अंक 77•6%
3- रेणू कुमारी/ रामदेव
रोल नम्बर 217165979 प्राप्तांक 371/500 प्रतिशत अंक 74•2%
3- शालिनी कुमारी / स्व० महेश प्रसाद
रोल नंम्बर 217165981 प्राप्तांक 371/500 प्रतिशत अंक 74•2%

प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद ने सभी बच्चो को बधाई ज्ञापित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने अंक से संतुष्ट न हो वे समयानुसार बोर्ड द्वारा असंतुष्ट बच्चो हेतु आयोजित विशेष परीक्षा देने हेतु विद्यालय कार्यालय अवश्य सूचित करे। विद्यालय प्रबंधक डॉ० लखन राम जंगली ने भी उक्त सभी बच्चो समेत उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी विद्यार्थियों व उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On