February 23, 2025 9:46 AM

Menu

राज्यपाल द्वारा तीन मनोनीत सभासद का चयन , चैत्र नव वर्ष से पूर्व दुद्धी नगर को मिली सौगात।

  • – सभासद पद हेतु मनोनय पर लोगों में हर्ष का माहौल

जितेंद्र चन्द्रवंशी
सोनप्रभात/दुद्धी-सोनभद्र।


  • इनसेट- एड0 दिलीप कुमार पाण्डे

दुद्धी। सोनभद्र,उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का नगर पंचायत सभासद का नामित महामहिम राज्यपाल द्वारा किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नगर निवासियों ने खुशी का इजहार किया है। ज्ञात हो कि दुद्धी वार्ड नंबर 3 निवासी दीपक कुमार पूर्व सभासद , वार्ड नंबर 2 निवासी दिलीप कुमार पांडे एडवोकेट एवं वार्ड नंबर चार निवासी कलावती देवी को सभासद मनोनित किया गया ।

  • इनसेट- दीपक कुमार पूर्व सभासद

समस्त भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान पदाधिकारीओ का मनोनय की जानकारी मिलने पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार अग्रहरि,अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, राजन चौधरी ,बिपिन बिहारी सुरेंद्र कुमार अग्रहरी डीसीएफ चेयरमैन,मनोज सिंह (उर्फ बबलू ) मंडल अध्यक्ष दुद्धी, मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, धनंजय कुमार रावत सभासद, गोपाल सोनी सभासद, सुमित सोनी, कमलेश कुमार कमल (जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष) नान्हू राम अग्रहरी सहित गणमान्य लोगों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नवनियुक्त मनोनीत सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत दुद्धी की जन आकांक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे और विकास को एक नया आयाम देने का कोशिश होगा।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On