Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
डाला,सोनभद्र। राज्यमंत्री ने अपने आवास पर बिजली विभाग के जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बुलाकर बैठक किया।
राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने सभी को निर्देश दिया कि जनपद सोनभद्र के जितने भी गांव के टोलो और मजरो में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है जहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं, उनको चिन्हित करके के उन टोलो और मजरो को विद्युतीकरण से संतृप्त किया जाए।
उन्होने कुछ चिन्हित गांव का प्रस्ताव भी उनको दिया गया। कूल डोमरी, पनारी, जुगैल, बैरपुर, कनहरा, मारकुंडी, घोराघर ,कनछ जैसे छुटे हुये मजरो को और छुटे हुए पुरे जनपद को विधुतीकरण कराना है।जिसके लिए सबको निर्देश दिया गया।
info@sonprabhat.live