म्योरपुर , दुद्धी , बभनी , कोन मे आज मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह योजना के तहत कराई गयी शादी
श्री राम डिग्री कालेज रास पहरी बना सामूहिक विवाह का गवाह
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के रास पहरी गांव में स्थित श्रीराम डिग्री कालेज परिसर बुधवार को सामूहिक विवाह का गवाह बना,121 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के निर्धन परिवारों के 121 जोड़ो के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया,राज्य मंत्री संजीव गोड़ एवप ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने नव विवाहित कन्याओ का कन्या दान किया,इस दौरान पुरोहित द्वारा वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया गया,समाज कल्याण विभाग ने नव

विवाहित जोड़ो को दहेज की सामग्री दिए,विवाह के बाद सभी जोड़ो को विवाह का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया,विवाह स्थल के सभी कार्यक्रमो की बी डी ओ नीरज कुमार तिवारी मॉनिटरिंग करते रहे इस कार्य क्रम में ब्लॉक के सभी सचिव,अवर अभियंता,टी ए पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे इस दौरान घरातियों बारातियो को दिव्य भोजन परोसे गए,मंच का संचालन जितेंद्र गुप्ता ने किया,इस अवसर पर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद यादव,जिला

पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह गोंड़,एम डी यादव,सुधीर कुमार,प्रधान प्रतिनिधि रास पहरी राम दयाल प्रजापति,ग्राम प्रधान राम नरेश जायसवाल,राम प्यारे चांगा, भाजपा जिला महा मंत्री जीत सिंह खरवार,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,

एमडी यादव,म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार सहित भारी संख्या में ग्रमीण मौजूद रहे ,सुरक्षा में चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय,एस आई तेरसू यादव,महिला कांस्टेबल खुशबू,नंदनी,ज्योति ,सहित पीए सी के जवान तैनात रहे।

