December 25, 2024 7:25 AM

Menu

रात्रि 2 बजे से सुबह 6बजे तक दौड़ती रही पशुओं से भरी गाड़ियां,रायपुर पुलिस मूकदर्शक

 वेद व्यास मौर्य 

सोनभद्र–  सोनप्रभात 

मंगलवार की रात्रि 2 बजे से सुबह 6 बजे तक पशुओं से भरी दर्जनभर पीकप गाड़ियां बिहार जाती रहीं लेकिन रायपुर पुलिस मूकदर्शक बनी रही।पशु तस्करी का धंधा कोई नया नहीं है ,पहले से चोरी छीपे होता आ रहा है।लेकिन लगभग अट्ठारह महीने से यानि जबसे इंस्पेक्टर साहब रायपुर की कमान संभाले हुए हैं अनवरत जारी है।इस सम्बंध में क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन सब बेकार साबित हुआ।क्योंकि पशु तस्करी पर नकेल कसने की किसी अधिकारी मंसा नहीं है।

आखिर इस पशु तस्करी के पीछे कौन सा ब्यक्ति है जिसको रोकने की हिम्मत किसी पुलिस में नहीं है।या यूं कहा जाय कि भारी भरकम राशि के जरिए यह धंधा अनवरत बिना रोकटोक के चल रहा है, जिसका हिस्सा सम्बंधित लोगों तक जाता हो तभी कोई नहीं बोलता।सूबे में मा.योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है जो स्वयं गोरक्षा पीठ के पीठाधीश्वर हैं जब इनके मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पशुओं की तस्करी कराई जा रही है तो आम जनमानस क्या कहेगा।कहां गए संगठन के लोग क्या समाचारपत्र मे खबरें छपती हैं तो नहीं पढ़ते हैं।बहरहाल पत्रकार समाज का आईना होता है जो जनजन तक सच्चाई से अवगत कराता है रोक लगाना न लगाना शासन प्रशासन का काम है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On