December 22, 2024 8:39 AM

Menu

रानी अग्रवाल ने दिखाया दमखम, जुटी भारी भीड़.अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने रोड शो कर मांगे वोट..

बैधन से सुरेश गुप्त ग्वालियरी

हमने कर दिखाया है,अब आप की है बारी!! उठाइए झाड़ू और कर डालिए उन्मूलन इस भ्रष्टाचार, महगाई, बेरोजगारी एवम जन हित विरोधी क्रिया कलापों का!! यह आह्वान किया है सिंगरौली जिले के ह्रदय स्थल बैधन के रोड शो के दौरान आम आदमी।पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने!! करीब एक घंटे का रोड शो टाकीज चौराहे से अपराह्न तीन बजे प्रारंभ होकर शाम चार बजे सब्जी मंडी पहुंचा हजारों कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ से उत्साहित आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद

केजरीवाल,पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने उपस्थित भीड़ में जोश भरते हुए अपील की मेरे कहने पर आपने प्रदेश में एक जन प्रिय प्रथम सेवक दिया है अब आप विधान सभा संख्या 80 के “आप” प्रत्याशी , महापौर एवम आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्री मती रानीअग्रवाल को एक विधायक के रूप में चुनकर आशीर्वाद प्रदान करे!! मेरा वादा है हमारी प्रत्याशी आपको वह सब सुविधा उपलब्ध कराएगी जो आज दिल्ली और पंजाब की जनता को मिल रही है!! रानी अग्रवाल जी सहित

दोनों प्रत्याशी स्वास्थ्य, शिक्षा,बिजली ,पानी तथा मुहल्ल्ला क्लीनिक जैसे अनेक जन हित कार्य करना चाहते हैं परंतु भाजपा उन्हें करने नही देती है!! मुख्य मंत्री भगवंत मान ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कोयला ,बिजली, तथा अनेक सोलर प्लांट के होते हुए भी यहां बिजली क्यों नही मुफ्त दी जा रही है!! रोड शो के दौरान आप के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक, तीनों सीट के प्रत्याशी एवम आप के सभी वरिष्ठ नेता, पार्षद एवम सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!! आप के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने इस सफल रोड शो के लिए सभी कार्यकर्ताओं तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे तीनों प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है!! आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी एवम पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान जी ने अमूल्य समय निकाल कर यहां शिरकत की इससे हम लोगो में स्फूर्ति और उत्साह का संचार हुआ है!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On