December 22, 2024 11:37 PM

Menu

रामपुर बरकोनिया पुलिस ने हत्या में संलिप्त व्यक्ति को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद।

सोनभद्र/ सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र । दिनांक 31.03.2023 को समय लगभग 17.00 बजे मुहल्ला गड़ही ग्राम धर्मदासपुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र में एक व्यक्ति विश्वनाथ पुत्र स्व0 छोटक पासवान निवासी ग्राम धर्मदासपुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 68 वर्ष के अज्ञात कारण से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई । दिनांक 02.04.2023 को ओमप्रकाश पासवान द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दी गयी कि मेरे पिता विश्वनाथ को मेरे ही पड़ोसी रामकुमार पासवान उर्फ कुमार पुत्र स्व0 बुडुक निवासी रघुनाथपुर, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ने लाठी व कुल्हाडी से मार मारकर हत्या कर दिया था । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0-17/2023 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की कार्रवाई प्रचलित की गयी । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 02.04.2023 को थाना राममपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त रामकुमार पासवान उर्फ कुमार पुत्र स्व0 बुडुक पासवान निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष को धंधरौल बंधा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के निशादेही पर आला कत्ल कुल्हाडी को बरामद किया गया ।

पूछताछ का विवरण-* पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि दिनांक-31.03.2023 को घर के बाहर मेरी मां बारिश में भीग रही थी मैं अपनी मां को छाया में करने के लिए जा रहा था कि मोहल्ला गड़ही ग्राम धर्मदासपुर चन्दू की दुकान के पास साइकिल पर सवार होकर विश्वनाथ आ गया और पूछने लगा कि कहां जा रहे हो उसके पूछने पर मैने कहा कि तुमसे क्या मतलब जब कि हमारा-तुमारा कोई रिश्ता नही है, जब भी तुम कुछ बोलते हो या कोई टिका-टिप्पणी करते हो तब मेरे घर में कोई अनहोनी हो जाती है, इस बात पर विश्वनाथ तेज आवाज में बोला जिससें मै गुस्से में कुल्हाड़ी से विश्वनाथ के चहरे व गले पर लगातार पीटता रहा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।

अभियुक्त का विवरण- रामकुमार पासवान उर्फ कुमार पुत्र स्व0 बुडुक पासवान निवासी ग्राम रघुनाथपुर, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 58 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-
1.आला कत्ल (कुल्हाड़ी लगा डण्डा) ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  1. थानाध्यक्ष श्री रामदरश राम, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
  2. हे0का0 गोविन्द यादव, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0का0 तबरेज खाँ, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
  4. हे0का0 विजय बहादुर, यादव थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
  5. म0का0 सोनम, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On