रामा हॉस्पिटल में लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

सोनभद्र। Anil Agrahari / Sonprabhat News 

जनपद के रावटसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर स्थित रामा हॉस्पिटल फ्रैक्चर एंड सर्जिकल सेंटर लापरवाही के गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में आ गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान मां और नवजात दोनों की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती हुई महिला

मिली जानकारी के अनुसार, पूनम (उम्र लगभग 30 वर्ष) पत्नी रामरतन, निवासी ग्राम देवरी नई बाजार थाना रावटसगंज, को 6 सितंबर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे रामा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी की, लेकिन ऑपरेशन के दौरान मृत बच्चा पैदा हुआ।

इलाज में बरती गई लापरवाही का आरोप

बच्चे की मौत के बाद पूनम की हालत नाजुक बनी रही। परिवार के मुताबिक, दो दिनों तक महिला का सही तरीके से इलाज नहीं किया गया। 8 सितंबर को उसकी स्थिति बेहद गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में पूनम की मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी नगर की बाइट-

 

परिजनों का गुस्सा फूटा

पूनम की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को लेकर वापस रामा हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आक्रोश इतना बढ़ा कि उन्होंने अस्पताल के बाहर लगे फूल-पौधे, गमले व अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी हॉस्पिटल बंद कर फरार हो गए।

पुलिस ने संभाला हालात

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

सवालों के घेरे में अस्पताल प्रशासन

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन निजी अस्पतालों में इस तरह की लापरवाहियां सामने आती रहती हैं। रामा हॉस्पिटल में हुई इस दर्दनाक घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल, परिजन न्याय की मांग पर अड़े हैं और मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On