- ” भोलेनाथ की नन्दी जैसा मजबूत भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़।” — भूपेश चौबे विधायक सदर –
- भाजपा केंद्रीय कार्यालय दुद्धी उद्घाटन पर पहुंचे चकिया विधायक कैलाश खरवार।
- नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी , लोकसभा प्रभारी संयोजक आदि रहे उपस्थित ।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात- –
दुद्धी सोनभद्र लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी उपचुनाव के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविंद्र जायसवाल ने वैदिक मांगलिक मंत्रोचारण के बीच धूप, दीप ,नैवेद्य एवं शंख ध्वनि के सानिध्य में हवन पूजन यज्ञ आरती के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/04/img-20240426-wa00107691232985471459837-1024x768.jpg)
मुख्य अतिथि ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र का दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 उपचुनाव एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र 80 अत्यंत महत्वपूर्ण है | रावण के अहंकार रूपी विपक्ष का श्रीराम के अनन्य भक्त 1 जून को कमल का फूल बटन दबाकर देंगे मुंह तोड़ जवाब l भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ को 1 लाख से अधिक मतों से विजई बनाने का कार्यकर्ताओं का आह्वान किया | सदर विधायक भूपेश चौबे ने ललकारते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी बछड़ा नही अपितु भोलेनाथ का नन्दी है | घमंडिया गठबंधन के अराजकता को भगाने गुंडे माफिया को मिट्टी में मिलाने के संकल्पों को साकार करने वाला होगा l चकिया विधायक कैलाश खरवार , नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद , लोकसभा प्रभारी अनिल सिंह , लोकसभा संयोजक रामनिवास दुबे , अमरेश पटेल , पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी आदि वक्ताओं ने रणनीति बनाकर दीप से दीप घर-घर जलाने , बूथ समितियो, पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रभारीयो ,शक्ति केंद्र संयोजक आदि के सहयोग से अपना बूथ सबसे मजबूत के संकल्प के साथ एक लाख से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड को जीताने का आह्वान किया।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/04/img-20240426-wa00085249310284331496571-1024x576.jpg)
भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड ने कहा कि प्रत्याशी पार्टी का निमित्त मात्र है प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव प्रत्याशी मानकर लड़े और कमल का फूल भारी मात्रा में मतदान कराकर विजई बनावे l वचन देते हैं कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान एवं दुद्धी विधानसभा क्षेत्र की जनता के विकास से कोई समझौता नहीं करूंगा l कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने किया और आगंतुक सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बूथ पर जी जान से जुट जाने का आवाहन किया | इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ,पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी , ओम प्रकाश केसरी, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, राम सुंदर निषाद, बी एन गुप्ता ,नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन , भाजपा मीडिया लोकसभा सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी , सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, चांद प्रकाश जैन, रामेश्वर प्रसाद राय, संजीव तिवारी,दिलीप पांडेय ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित, राकेश केसरी , मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, प्रेम नारायण सिंह, मनोज मिश्रा ,मनोज तिवारी सहित जनपद सोनभद्र चकिया चंदौली वाराणसी से सैकड़ो वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय दुद्धी के उद्घाटन में मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी सोना बच्चा अग्रहरि द्वारा किया गया |
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/04/img-20240426-wa00097322413830244799153-1024x580.jpg)
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)
The specified slider is trashed.