August 18, 2025 10:11 AM

Menu

राशन कार्ड धारक कम्युनिटी किचन योजना के बाहर,ना करें दुरुपयोग। – बीडीओ

जितेंद्र चंद्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी।खण्ड विकास अधिकारी रमाकान्त सिंह ने आज शाम समस्त ग्राम विकास अधिकारियों का बैठक लिया।बैठक में बीडीओ श्री सिंह ने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों से बारी बारी से गांव के स्थिति में जानकारी ली,साथ ही कम्युनिटी किचन के बावत जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन में निराश्रितों को भोजन दोनों टाइम विद्यालय पर कराया जाना है , ऐसे निराश्रित जो अति वृद्ध है और कोई सहारा नहीं है ऐसे लोगों को प्रधान सफाई कर्मियों से खाना भिजवाए जिससे कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहें।सभी ग्राम विकास अधिकारी बराबर अपने गाँवो का भ्रमण करते रहें ,कोई दिक्कत आये तो हमें सूचित करें।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों के कम्युनिटी किचन में ऐसे लोगों की भी आने की सूचना मिल रहीं है कि वे कार्डधारक है ,और राशन भी उठा लिए है, ऐसे लोगों को समझाए की यह कम्युनिटी किचन निराश्रितों के लिए है जिसमे सिर्फ जरूरतमंद बेसहारों को भोजन कराएं जाने की व्यवस्था है।इसमें राशन पाने वाले कार्डधारक ना आये।इस मौके पर एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी यशवंत गौतम ,कमलेश भारती , भारतभूषण भारती ,महिपाल लाकड़ा ,चांदनी गुप्ता , राघवेंद्र सिंह , संजय यादव ,गुड्डू गुप्ता , उमेश चंद्र ,जेई एमआई जैसवार ओमप्रकाश मौजूद रहें।इस बैठक में समस्त अधिकारियों ने 2 से 3 मीटर की सोशल डिस्टेन्स बनाये रखा।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On