संवाददाता-संजय सिंह सोनप्रभात
Sonbhadra News। आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को आयोजित ‘‘स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम’’ के सफल होने के लिए 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर ‘‘स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम’’ में कार्यालय नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के परिसर में झण्डारोहण का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीरा देवी व अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सरोज एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश यादव जी के द्वारा सफाई नायको को माल्यार्पण कर शाल भेंट किया गया।
कार्यालय नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा में जादूगर श्री अरूण प्रताप सिंह जी के द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित जागरूकता हेतु जादूगर का कार्यक्रम कराया गया। मा० प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के नगरों में स्वच्छता व नागरिकों में स्वच्छता का भाव जागृत करने हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा दिनांक 17.09.2024 से दिनांक 02.10.2024 के मध्य ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
जिसके सकुशल सम्पादन हेतु निम्नलिखित मुख्य गतिविधियां कराये जाने के निर्देश गये हैं। आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 155वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रातः 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक कार्यालय नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा सोनभद्र के वार्ड नं0 01 में स्थित श्री दुर्गा पूजा पण्डाल के आस-पास श्रमदान किया गया और आम लोगो को कार्यक्रम का पूर्ण अनुश्रवण करने के लिए प्रेरित किया गया तथा निकाय मे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कूड़े कचरे वाले स्थानों को सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया, निकाय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के लिए सफाई मित्रों और अन्य स्वच्छता चैम्पियन हेतु सम्मान समारोह में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को शाल बांटकर सम्मानित किया गया।
निकाय स्तर पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम के अर्न्तगत जादूगर श्री अरूण प्रताप सिंह जी के द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित जागरूकता हेतु जादूगर का कार्यक्रम झूला ट्राली के पास एवं रामलीला मैदान के सामने आयोजन कराया गया। नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा सोनभद्र में दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को श्रमदान से संबंधित समस्त गतिविधियां कराई गईं।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्षा श्रीमती मीरा देवी, अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सरोज, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश यादव एवं सम्मानित सदस्यगण सूरज चन्द्रवंशी, रूपेश कुमार, हिमांशु खत्री, पूनम देवी, अजय सिंह, विशाल सिंह, श्री अशफाक कुरैशी, निर्मल एवं नगर पंचायत कर्मचारी शितला प्रसाद, नवल कुमार सोनी, अवनीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, शहाबुद्दीन, आदित्य कुमार सिंह एवं सफाई कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
info@sonprabhat.live