राष्ट्रीय चेरों जनजाति महासंघ अध्यक्ष हरिराम चेरो ने बिल्ली मारकुंडी खनन हादसे पर जताया रोष, मुख्यमंत्री से 50-50 लाख मुआवजा एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग.

दुद्धी, सोनभद्र। जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ – सोनभद्र

ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। बीते दिनों हुए इस हादसे में 7 मजदूरों की हृदय विदारक मौत के बाद अब राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का गुस्सा चरम पर है।

राष्ट्रीय चेरों जनजाति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दुद्धी विधानसभा क्षेत्र-403 के पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने बुधवार, 26 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर खनन हादसे को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया।

पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने मुख्यमंत्री के दरबार में सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जनजाति गौरव दिवस पर खनन कार्य बंद कराने के निर्देश पहले ही जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद मनबढ़ खनन संचालकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के चोपन कार्यक्रम के समय भी खनन कार्य जारी रखा गया। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा भी है।

चेरो ने मुख्यमंत्री से मांग की कि—

  • मृतक श्रमिकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाए।

  • निर्देशों की अवहेलना कर अवैध रूप से खनन कराने वाले संचालकों एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे की जिम्मेदारी तय किए बिना पीड़ित परिवारों के साथ न्याय नहीं किया जा सकता।

इस दौरान उनके साथ शिवम कुमार कुशवाहा भी मौजूद रहे।
बिल्ली मारकुंडी हादसे को लेकर जनपद में व्यापक आक्रोश का माहौल है, और लोग अब जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की मांग तेज़ी से उठा रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On