म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में सोमवार को 31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस शिक्षक मार्ग दर्शक प्रशिक्षण का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।इस वर्ष का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के पारितंत्र को समझना रखा गया है।प्रशिक्षण में 25 विद्यालयों के 30 विज्ञान विषय के शिक्षको ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन डा विभा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।और कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र का आबो हवा बिगड़ गया है। बताया कि पहले महिलाए प्रदूषण से प्रभावित थी।लेकिन अब पुरुष की भी प्रजनन क्षमता तेजी से
घट रही है।स्थिति यह है कि 85 फीसदी पुरुष इसके चपेट में है।कार्यक्रम के जनपद समन्वयक विमल कुमार सिंह द्वारा स्थानीय स्तर पर समस्या का पता लगाना और उसका निराकरण करने पर बल दिया जाना चाहिए।सह समनवक सर्व जीत सिंह ने मुख्य विषय से जोड़ते हुए 5 उप विषयो पर परियोजना बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार कराने और प्रस्तुत करने के तरीके बताए ।बताया की परियोजना के 9 विंदुओ पर छात्र प्रोजेक्ट तैयार करेंगे।कार्यक्रम में प्रो राधे श्याम,,डा राकेश कुमार सिंह,राधे श्याम सिंह, यशवंत सिंह,डा विश्व दीपक,डा प्रीति शर्मा,आशीष तिवारी,राजेश कुमार सिंह,पर्यावरण वैज्ञानिक प्रेमनारायण ,मुकेश कुमार, सार्वामिक चौधरी , संजय कुमार ,फैजान ,निर्भय कुमार ,यूके पांडेय, सत्य प्रकाश ,बिहारी लाल,सुरेश कुमारआदि शिक्षक उपस्थित रहे।
फोटो