सोनभद्र/आशीष गुप्ता/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात
बैंक मित्र ने गौरव कुमार व रविन्द्र ने 38 दिनों में हासिल की उपलब्धि
लखनऊ: राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लोगों के फार्म भरे गए। मुरादाबाद क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बताया कि 15 फरवरी से लेकर 25 मार्च अधिक खाताधारकों ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने फार्म जमा करवाए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिर्फ 20 रुपए में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर होगा, जिसमें आयु सीमा 18 से 70 वर्ष है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपए में 2 लाख रुपए जिसमें आयु 18 से 50 वर्ष के खाताधारक सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि कैम्पों में खाताधारक फार्म भरवाकर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। वही इसी क्रम में हमारे बैंक मित्र गौरव कुमार व रविन्द्र कुमार ने जगह जगह कैम्प लगाकर व खाताधारकों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा बैंक मित्र गौरव कुमार व रविन्द्र कुमार ने अपने बैंक के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में टॉप किया और लखनऊ सर्किल में गौरव कुमार का पहला स्थान व राष्ट्रीय स्तर पर 7वा स्थान इसी तरह बैंक मित्र रविन्द्र कुमार लखनऊ
सर्किल में दूसरा स्थान व राष्ट्रीय स्तर पर 10 वा स्थान प्राप्त किया शाखा प्रबंधक ने सभी लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाएं और इन लाभकारी योजनाओं का फायदा उठाएं। शाखा प्रबंधक ने अपने शाखा का नाम रोशन करने वाले बैंक मित्र को बधाई व शुभकामनाएं दी