February 6, 2025 7:29 AM

Menu

राहत -: जीपीडीपी की बैठक में स्थानीय जनों के सहयोग से 140 कंबल का वितरण।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव – सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत धरतीडोलवा में आज जीपीडीपी की एक बैठक सचिव राघवेंद्र सिंह व सुरेन्द्र पासवान के अध्यक्षता में की गई। बैठक के पूर्व मौजूद ग्रामीणों को स्थानीय संभ्रांत जनों के सहयोग से 140 कंबल का वितरण भी किया गया।

धरतीडोलवा ग्राम पंचायत मे ग्राम सचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जीपीडीपी की एक बैठक होना अति आवश्यक है, इस बैठक का मूल उद्देश्य मनरेगा में श्रमिकों को आवश्यकता अनुसार काम देना ,राज वित्त के तहत विकास कार्य को कराना ,वृद्धा विधवा दिव्यांग को पेंशन मुहैया कराना ,आवास का आवंटन कराना, शौचालय घर घर में दिया जाना मुख्य रूप से है।  आप सभी ग्रामीण अपने आवश्यकता के अनुसार पीसीसी रोड खड़ंजा समतलीकरण सिंचाई कूप बंधी इत्यादि को कार्ययोजना में लिखवाए ताकि आपके आवश्यकता के अनुसार ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जा सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेन्द्र पासवान ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ा दुःख है कि हमारे पंचायत के ग्राम प्रधान का विगत कुछ माह पूर्व निधन हो गया है, पूर्व में प्रत्येक वर्ष ठंड के दौरान असहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण कराया जाता था। परंतु इस वर्ष ग्राम प्रधान नहीं रहने के बाद भी स्थानीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के गुरुजन मनोज गुप्ता आलोक व डॉ प्रकाश सिंह गांव के ही सिपाही के पद पर कार्यरत संजय पासवान, एस एस बी के पद पर कार्यरत रविंद्र पासवान वह कुछ लोगों के आपसी सहयोग से आज 140 कंबल का वितरण जरूरतमंद को किया जाना सुनिश्चित है ,जो वितरण किया जा रहा है।

इस मौके पर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य सहित बुजुर्ग गोपीचंद पासवान, रामचंद्र ,सियाराम ,महेंद्र सुरेन्द्र मुकेश परीखा गिरवर रामचंद्र संजय गुप्ता राजबली इत्यादि के समक्ष वितरण किया गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On