April 20, 2025 4:23 PM

Menu

रिहंद नगर कॉलोनी’ एनटीपीसी में लगी आग,फायर बिग्रेड के लोगो ने आग पर पाया काबू।

  • एनटीपीसी ‘रिहंद नगर कॉलोनी’ में लगी आग, पड़ोसियों में मचा हड़कंप।

सोनभद्र- बीजपुर/ सोनप्रभात
चिन्तामणि विश्वकर्मा /उमेश कुमार –

बीजपुर।कोरोना लॉक डाउन में पहले से पीड़ित एनटीपीसी रिहंद नगर कॉलोनी B-Type कमरा नंबर- 64 में मंगलवार की सुबह आग लग जाने से दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ा ।

मकान मालिक जीपी गुप्ता ने बताया कि सुबह कमरा बंद करके ड्यूटी पर गया हुआ था, पड़ोसियों से आग लगने की प्राप्त सूचना पर घर आया,घर से धुएं का गुबार निकल रहा था। अग्निशमन को तत्काल फोन करके बुला कर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।कमरे में रखी फ्रिज के जलने के अतिरिक्त कोई और जान-माल की खबर नहीं है।शॉर्ट सर्किट में लगी आग को आकस्मिक दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On