February 6, 2025 8:19 AM

Menu

रूस कल ला रहा कोरोना वायरस की वैक्सीन! पूरी दुनिया देख रही है संशय भरी निगाहो से !!!

सोनभद्र- सोनप्रभात

एस0के0गुप्त ” प्रखर” / ऋषभ 

कोरोना वायरस से परेशान दुनिया के बीच 12 अगस्त के दिन दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन आ रही है। रूस ने कोरोना की पहली वैक्सीन बनाकर तैयार कर ली है, इसका पंजीकरण कल हो जायेगा। इस वैक्सीन को अगर अप्रूवल मिल जाता है तो यह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन होगी।

आपको बता दे कि रूस का दावा है कि उसने कोरोना की वैक्सीन को उसने बना लिया है, जिसका पंजीकरण कल होगा और फिर इसके उत्पादन और टीकाकरण पर सारा जोर लगा दिया जाएगा। यह वैक्सीन गामालेया शोध संस्थान और रूस के रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में तैयार हुई है। रजिस्ट्रेशन के बाद रूसी सरकार का कहना है कि सितंबर से इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा और अक्टूबर से यह सभी आम लोगों के लिए बाज़ार में उपलब्ध कर दिया जायेगा।

 


वैक्सीन के परीक्षणों की शुरुआत 18 जून को हुई थी इसमें 38 लोग को शामिल किया था।शामिल सभी लोगो में प्रतिरोधक क्षमता टीका देने के बाद विकसित हो गई थी। पहले टेस्ट में शामिल सभी लोगो को 15 जुलाई को छुट्टी दे दी गई थी। ग्रिडनेव ने बात करते हुए कहा कि अभी परीक्षण तीसरे चरण में है। ग्रिडनेव ने कहा कि, ‘गामालेया केंद्र ने इस वैक्सीन को तैयार किया है, जिसे 12 अगस्त को पंजीकरण किया जाएगा। फिलहाल अभी इसका परीक्षण अंतिम और तीसरे महत्वपूर्ण दौर में चल रहा है। यह परीक्षण हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमें यह ध्यान देना है कि टीका एकदम से सुरक्षित हो।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On