March 13, 2025 11:33 AM

Menu

रेंजर ने कार्यवाही कर अबैध खनन कर डंप बालु को उठवाया।

  • डुमरडीहा,पिपरडीह आदि में रात्रि को चल रहा दिनदहाड़े खनन में ट्रैक्टर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढ़मगंज वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा गांव देवड़ी, हरपुरा, बैरखड,धोरपा,हुमेलदोहर,पकरी व मलिया नदी के किनारे बसा गांव फुलवार, जोरुखाड़,पतरीहा से रात के अंधेरे में दर्जनों की संख्या में अवैध ट्रैक्टर के द्वारा बालू खनन करके जगह जगह डंप किया जा रहा हैं जिसकी सूचना पर रेंजर ने आज फुलवार ग्राम पंचायत के अंतर्गत डंप बालू को सीज करते हुए उठाकर वन कार्यालय ले जाया गया। रेंजर इमरान खान ने बताया कि वन रेंज के अंतर्गत मलिया नदी व कनहर नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायतों से बालू संबंधित सूचना मिला करती थी जिस के क्रम में आज फुलवार ग्राम पंचायत में डंप किए हुए 6 घन मीटर लगभग 2 टिपर बालू को उठवा कर रेंज कार्यालय लाया गया है तथा अवैध बालू खनन करके डंप करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है साथ ही साथ वन दरोगा सर्वेश सिंह को वन रेंज में डंप किए हुए बालू की निगरानी करने के लिए सख्त हिदायत दिया गया है।

जल्द ही डंप करने वाले बालू खनन माफिया भी वन विभाग के गिरफ्त में होंगे। उधर सूत्रों की माने तो दुद्धी बघाडू वन रेंज के दिघुल, पीपरडीह, डूमरडीहा आदि में कई जगह पर बालू डंप जहाँ वन विभाग के कर्मचारी बेखबर हैं l रात्रि में खनन माफिया के गुर्गे चमगादड़ की तरह ट्रैक्टर को लेकर मैंनेज के खेल में जुट जाते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On