रेणुकूट में निर्मला कान्वेंट ने पूरे किये अपनी स्थापना के 60 वर्ष, हीरक जयंती वार्षिकोत्सव मनाया, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Renukoot – U. Gupta / Sonprabhat News

रेणुकूट स्थित निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल का हीरक जयंती वार्षिकोत्सव ‘विवा ससेंटा’ गुरुवार शाम को संपन्न हुआ। इस वर्ष विद्यालय ने अपनी स्थापना के 60 गौरवशाली वर्ष पूरे किये।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोमन कैथोलिक डायस इलाहाबाद के बिशप लुइस मस्करन्हास और विशिष्ट अतिथि विमला प्रोविंस लखनऊ की वाइस प्रोविंशियल सिस्टर रोज जॉर्ज ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रेजी ने अतिथियों का स्वागत किया।

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। इनमें हिंदी नाटक ‘संघर्षों की सौगात’, राजस्थानी लोक नृत्य और देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित प्रस्तुति शामिल थी। कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

मुख्य अतिथि बिशप लुइस मस्करन्हास ने विद्यालय के 60 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “निर्मला कान्वेंट जैसे संस्थान छोटे शहरों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर छात्रों का भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा और शिक्षकों के समर्पण की सराहना किया।”

इस कार्यक्रम के दौरान कई पूर्व छात्रों ने मंच पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से अपने स्कूल जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि निर्मला कान्वेंट ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्या सिस्टर रेजी और उप-प्रधानाचार्या सिस्टर निशा के निर्देशन में हुआ। इस समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On