February 23, 2025 2:58 AM

Menu

रेणुकूट में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज, किंग स्टार ने जीता उद्घाटन मैच

Sonbhadra News/Report: U. Gupta

सोनभद्र : रेनुकूट के जामा मस्जिद मैदान में सोमवार शाम रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निशा सिंह ने फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। इस आयोजन में रेनुकूट और आसपास के क्षेत्रों की कुल 15 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। 

उद्घाटन मैच में किंग स्टार क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवा स्ट्राइकर्स को हराया। इसके बाद हुए दूसरे मुकाबले में न्यू मार्केट पिपरी की टीम ने सुपर जॉइंट्स को मात दी, जबकि तीसरे मैच में हाईटेक क्रिकेट क्लब मुर्धवा ने महादेव स्ट्राइकर्स को पराजित कर जीत दर्ज की। 

इस टूर्नामेंट का आयोजन टीम निशा बबलू सिंह द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 7 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य हादी हसन ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और युवाओं में खेल भावना का संचार करना है। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक, क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्य रूप से विजय प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, हादी हसन, जुनेद,  मनन, शिबू, फखरुद्दीन, जावेद, मोबीन खान, और मंजू सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। 

टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की जा रही है। आयोजन समिति का कहना है कि टूर्नामेंट के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On