July 1, 2025 7:13 PM

Menu

रेणुकूट में सीबीएसई द्वारा ‘पाइथन फॉर कंप्यूटर साइंस’ पर दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन।

सोनभद्र | रिपोर्ट – यू. गुप्ता | सोन प्रभात

रेणुकूट स्थित सेंट A.B.R. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई (CBSE) के तत्वावधान में ‘पाइथन फॉर कंप्यूटर साइंस’ विषय पर दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 9 और 10 मई 2025 को किया गया।

इस कार्यशाला में सोनभद्र, मिर्जापुर एवं वाराणसी ज़िलों के कुल 18 प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यालयों में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल रेणुकूट, केसरी देवी कनोरिया स्कूल रेणुकूट, संत A.B.R. पब्लिक स्कूल रेणुकूट, मूनस्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर, DAV रिहंद नगर बीजपुर एवं परासी, माँ वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल ब्रह्म नगर एवं परासी, जयपुरिया स्कूल रॉबर्ट्सगंज, DPS पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, ग्लेनहिल स्कूल रॉबर्ट्सगंज, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क एवं घोरावल, स्वामी सत्यानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल ओबरा, प्रकाश जीनियस स्कूल रॉबर्ट्सगंज, विद्या शंकर पब्लिक स्कूल मिर्जापुर एवं ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल वाराणसी प्रमुख रहे।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में दो विशिष्ट रिसोर्स पर्सन के रूप में यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट प्रयागराज के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री शिवम भारद्वाज तथा आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेनूसागर के प्रवक्ता श्री पीयूष जोशी ने शिक्षकों को कंप्यूटर साइंस के लिए पाइथन प्रोग्रामिंग का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यक्रम की सफलता पर सेंट A.B.R. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री आकाश सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे गुणवत्ता परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल द्वारा निरंतर किया जाएगा, जिससे शिक्षक नवीनतम तकनीकी ज्ञान से युक्त होकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक बन सकें।

 

यह कार्यशाला न केवल शिक्षकों के लिए तकनीकी उन्नयन का माध्यम बनी, बल्कि भविष्य के शैक्षिक परिवेश में नवाचार और दक्षता की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On