July 31, 2025 6:54 PM

Menu

रेणुकूट में हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास दर्दनाक हादसा: ट्रेन से टकराकर युवक की मौत।

रेणुकूट (सोनभद्र) यू. गुप्ता / सोन प्रभात
शनिवार देर शाम रेणुकूट क्षेत्र में स्थित हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय युवक कामरान आलम की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में शोक और सनसनी का कारण बन गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कामरान आलम पानी लेकर अपने पिता की दुकान की ओर जा रहा था। साईं मंदिर की तरफ जाने के लिए उसने रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान रेणुकूट से चोपन की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर भारी भीड़ के चलते कामरान को ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी, और वह सीधे ट्रेन से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कामरान ट्रेन के इंजन में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घिसटता चला गया। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक कामरान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठन ‘टीम निशा बबलू सिंह’ के सदस्य बिना देर किए मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित किया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी राजेश चौबे के निर्देशन में नायब दरोगा नसरुद्दीन अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने मृतक का शव हिंडाल्को अस्पताल स्थित मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा लापरवाही से रेलवे ट्रैक पार करने के चलते बताया जा रहा है।

परिजनों में पसरा मातम
कामरान की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

रेलवे और स्थानीय प्रशासन पर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास उचित सुरक्षा उपायों और जागरूकता के अभाव में ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।

पुलिस का बयान
चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On