December 23, 2024 12:13 PM

Menu

रेनुकूट आंधी-तूफान से लगभग तीन दिनो से बिजली गुल, गर्मी से हुई जनता बेहाल।

रेणुकूट / सोनभद्र :- आशीष गुप्ता/ यू. गुप्ता – सोन प्रभात

सोनभद्र। रेनुकूट रविवार की दोपहर मे आंधी-तूफान एवं बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गई थी। जो की आज मंगलवार दोपहर समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पायी है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

इस दौरान क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जहां नगरवसी रात भर अंधेरे में रात बिता रहे है, वही सभी नगरवासी उमस के कारण रात भर अभी भी सो नहीं पा रहे है। उमस के कारण सांपों के भी निकलने की आशंका बनी रही। लिहाजा ग्रामीण गर्मीं झेलने के साथ-साथ दहशत में रात बिताने पर मजबूर रहे। ऊधर, विभागीय बजली विभाग का अमला मरम्मत करने में सक्रिय रहा। इसके बावजूद लगभग तीन दिनो के बाद बिजली बहाल अभी तक नही कर सके।
आधी तूफान से काफी जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए है, तारों पर पेड़ो की डालियो के गिर जाने के कारण जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

हैंडपंपों के पास लंबी कतार बनी रही। इसके अलावा रेनुकूट, मुर्धवा, खारपाथर में भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य जोरों से चल रहा है। अधिकतर ग्रामीण अपने अपने घरो के मरम्मत कार्य में लगे हैं। जिनके मकान आधी और पानी ने उडा लिये है। वे बिजली के न आने के कारण काफी परेशान हो रहे है। जो लोग मरम्मत के लिए घरों से छप्पर उतार लिए हैं, उन्हें अभी भी बिजली के न आने के कारण काफी हलाकान होना पड़ रहा है। नगरवासी उमस के कारण रविवार से रात भर अभी भी ठीक
से सो नहीं पा रहे है।

बिजली विभाग के कर्मचारी जनता के फोन तक नहीं उठा रहे है। समाचार लिखे जाने तक बिजली अभी भी कब तक आयेगी इसकी कोई सूचना नहीं मिल पायी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On