March 12, 2025 11:19 AM

Menu

रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान रास्ता बाधित होने के कारण आवागमन में होने वाली परेशानी को लेकर रेलवे सीनियर डिवीजन अधिकारी को लिखा पत्र।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव / जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र।स्थानीय इलाके से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन के दोहरीकरण के दौरान दर्जनों गांव को  आने जाने के लिए रास्ता बाधित होने से दुखी ग्रामीण जनता ने आज  विंडमगंज रेलवे स्टेशन पर देर शांम लगभग 5 बजे आए रेलवे के सीनियर डिवीजन  अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता को  एक पत्रक सौंपकर रेलवे स्टेशन के पश्चिम  पुलिया के अंदर आरसीसी ढलाई कर परिवहन व पैदल आवागमन  सुचारु रुप से चालू  कराने की मांग किया।

रेलवे के दोहरीकरण व विस्तारीकरण  कराए जाने  से  जहां ग्रामीणों को  रेलवे के द्वारा तरह-तरह की सुविधा मुहैया  कराई जाएगी, वही  रेलवे स्टेशन से उत्तर की ओर बसे गांव  विंढमगंज बाजार  में आने जाने के मार्ग को अवरुद्ध हो जाने से काफी चिंतित व दुखी है। आज  जैसे ही ग्रामीणों को यह  मालूम चला कि रेलवे के उच्चाधिकारियों का आगमन  विंढमगंज  रेलवे स्टेशन पर होना है ,तो  भाजपा के  नेता राम नरेश पासवान व  धरतीडोलवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान के अगुवाई में  दर्जनों की संख्या में ग्रामीण  रेलवे स्टेशन पर  आने वाले रेलवे के उच्चाधिकारियों को  पत्र के माध्यम से  आवागमन हेतु रास्ते को सुचारु रुप से चालू कराने की मांग  किए।

राम नरेश पासवान ने  संबंधित अधिकारी को बताया कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे दोहरीकरण के दौरान कराए जा रहे कार्यों से रेलवे स्टेशन के उत्तर की ओर आबाद गांव बूटबेढवा, धरतीडोलवा, नावाडीह, अंबेडकर नगर, जमुई, जमुआ, कोरया, अमरसरई, कुमा, कहटवा, नावटोला गांव के हजारों ग्रामीण जनता को विंढमगंज बाजार में लगने वाला एकलौता सप्ताहिक मंडी में अपने दिनचर्या के लिए जरूरत के सामान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर आने के लिए अब लगभग 3 किलोमीटर की सफर अतिरिक्त करना पड़ेगा। जिससे किसी होनी अनहोनी की आशंका हर वक्त बनी रहेगी ,वहीं धरतीडोलवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान ने संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन से ठीक पश्चिम की ओर पूर्व समय से ही एक पुलिया है।  जिस पुलिस के अंदर से ग्रामीणों का आवागमन  वर्षों से होता चला आ रहा है , जो आज रेलवे के दोहरीकरण के कारण बंद होने की स्थिति में है।

उक्त पुलिया के अंदर आरसीसी की ढलाई कराकर परिवहन व पैदल आवागमन बनाए रखा जाए। जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की वस्तुओं, बीमार होने की दशा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर आसानी से आ जा सके । इस मौके पर सीनियर डिवीजन पंकज कुमार गुप्ता ने रेणुकूट टी आई राकेश कुमार सिंह से ग्रामीणों के समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र को लिया तथा इस पर विचार करके आवागमन सुचारू रूप से बहाल करने के लिए पुलिया के अंदर आरसीसी ढलाई करवाने की बात कही।  इस मौके पर दीपक कुमार गुप्ता ,संजय कुमार गुप्ता ,उमेश कुमार ,रमेश कुमार, सीताराम ,भीम पासवान, त्रिभुवन, संजय कुमार, महेंद्र प्रसाद ,लक्ष्मण प्रसाद ,प्रमोद कुमार ,धीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग कोरोना महामारी के मध्य नजर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करके अधिकारी के समक्ष मौजूद थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On