दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात लाइवदुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुद्धी कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 2 में रविवार की दोपहर 3:30 बजे 52 वर्षीय अधेड़ छोटे लाल उर्फ ढुलमुन पुत्र स्वर्गीय मोती प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 8 जो वार्ड नंबर 2 कांशीराम आवास में अपने 14 वर्षीय पुत्र हर्ष के साथ रहता था | l मृतक हलवाई का काम करके अपना और अपने बच्चे का पालन पोषण करता था । प्रत्यक्ष
दर्शियों की माने तो मृतक नशे का सेवन करता था | पत्नी की गत वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, अधेड़ की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे वर्तमान सभासद प्रतिनिधि अंका भारती व पूर्व सभासद विनोद कुमार मिश्रा ने दुद्धी कोतवाली को सूचना देकर, परिजनों को भी इसका जानकारी दिया । सूचना पर पहूँचे कोतवाली पुलिस ने पंचनामा उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन मे जुट गयी है | सावधान आसमान से बरसती अग्नि स्वरूप तपिश धूप में अपना बहुत ख्याल रखें अन्यथा नशा मौत का आसान कारण बन सकती है l