रॉबर्ट्सगंज: उरमौरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक और पत्नी घायल

सोनभद्र। Anil Agrahari/ Sanjay Singh – Sonprabhat News 

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर स्थित उरमौरा में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक अपनी पत्नी समेत घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे वाराणसी की ओर से आ रहा एक ट्रक तेज रफ्तार में था। उरमौरा के पास पहुंचते ही ट्रक ने साइड से सामने चल रहे टीपर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं।

सूचना पाकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया, जिससे मार्ग पर रुका हुआ यातायात फिर से सुचारु हो सका।

हादसे के बाद कुछ समय के लिए वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक पुलिस की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On