- सोनभद्र के छात्रों के लिए सुनहरा मौका
- अब अपने ही जिले में कर सकेंगे NEET और IIT JEE की तैयारियां

राबर्ट्सगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)– जहां सोनभद्र में एक तरफ ऊर्जा की अधिकता होते हुए भी सोनभद्र को पिछड़े जिलों में से एक माना जाता है,वहीं दूसरी ओर जिले के नवयुवकों द्वारा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की पहल की गई है।
- S M I T एक्सपर्ट क्लासेस नाम की शुरुआत छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है।
- जिसमे नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा वाले छात्र अपने भविष्य को एक निर्णायक दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं।
संस्थान के सभी शिक्षक IIT, NIT और देश के अच्छे संस्थान से स्नातक डिग्री धारक हैं तथा कुछ GATE क्वालिफाइड भी हैं।
अब जिले के छात्र अपने परिवार के साथ रहकर भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को राहत के साथ मुफ़्त में पढ़ाया जाएगा।
13 नवम्बर 2020 को एक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पास होने वाले छात्र मुफ़्त में इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की तैयारियां कर सकेंगे।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

