February 6, 2025 8:47 PM

Menu

रौनियार समाज की बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को लेकर किया चिन्तन, जरूरतमंदो मे बांटा कम्बल।

सोनभद्र – सोनप्रभात 
आशीष गुप्ता 

  • राजनीति के क्षेत्र में वैश्य समाज के लोग आगामी चुनाव में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। डा.ए के गुप्ता (रौनियार)

सोनभद्र-रौनियार वैश्य समाज को संगठित करने हेतु चलाए जा रहे जन संपर्क व जागरूकता अभियान को लेकर जनपद सोनभद्र के अति पिछड़ा इलाका लिलासी म्योरपुर स्थित विद्यालय में समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जामपानी के वरिष्ठ समाजसेवी रामसहाई रौनियार व समाज के नेतृत्वकर्ता डॉ ए के गुप्ता (रौनियार), कृष्ण मुरारी गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुई, कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर रौनियार ने किया। उक्त अवसर पर समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरण कर उनका सम्मान किया गया।


रामसहाई रौनियार वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि समाज द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता व जनसंपर्क अभियान के तहत समाज के लोगों को बड़ी सफलता मिल रही है, कई गांव के लोग इस बैठक में उपस्थित हैं इस आदिवासी अंचल में निवास करने वाले समाज के सभी लोगों में काफी जागरूकता आई है। इसके लिए गांव-गांव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है व जोड़ा जा रहा है।

रौनियार वैश्य समाज के नेतृत्वकर्ता डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि वैश्य समाज का यह अभियान पूरे देश प्रदेश जिलों में चल रहा है सभी राज्यों के लोगों से जनसंपर्क जारी है, बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं। समाज के लोगों का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न होता रहा है किंतु अब समाज के लोगों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपने हक व अधिकार के लिए समाज के लोग आगे आ रहे हैं। रौनियार समाज की 364 उपजातियां हैं। राजनीति के क्षेत्र में वैश्य समाज के लोग आने वाले समय व चुनाव में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

कृष्ण मुरारी गुप्ता पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हम लोग का प्रयास जारी है समाज के लोगों को संगठित करना और इस अभियान में बड़ी सफलता मिल रही है। गांव गांव शहर शहर अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा जा रहा है और इसकी गणना भी कराई जा रही है ताकि जनपद सोनभद्र के अति पिछड़ा इलाका क्षेत्र से समाज के लोगों को ऊपर उठाया जा सके। उक्त अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष, डॉ लखन राम जंगली, बलराम प्रसाद गुप्ता, शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट, रमाशंकर रौनियार, प्रेमचंद गुप्ता, शंभू गुप्ता, ब्रह्मदेव रौनियार, श्रवण कुमार, दयाशंकर एडवोकेट, सुरेश कुमार गुप्ता, राजू कुमार रौनियार,अशर्फीलाल, मनोज कुमार, जगमोहन गुप्ता, संतोष रौनियार, रामेश्वर रौनियार, श्री नारायण, अशोक कुमार, लल्लन प्रसाद गुप्ता, नानदेव रौनियार, जगत नारायण, जमुना प्रसाद, बलराम प्रसाद, प्रेमचंद गुप्ता,अनिल कुमार, श्यामकिशोर,श्रीगणेश रौनियार,रामवृक्ष रौनियार, मोहनलाल,चतुरगुन, राधेश्याम, चन्द्रमण रौनियार, शिवकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On