February 23, 2025 10:36 AM

Menu

रौनियार समाज के तत्वाधान में रौनियार समाज की हुई बैठक -जामपानी

जामपानी- सोनभद्र

-अशर्फीलाल रौनियार

( सोन प्रभात)


समाज में फैली कुरीतियों को दूर तथा संगठन सम्बन्धी मुद्दे को लेकर रौनियार समाज की बैठक जामपानी में सम्पन्न हुई। जिसमें अपने समाज को संगठित होने के लिए विशेष बल दिया गया। जिसमे तमाम प्रकार के समाज की कुप्रथा , रूढ़ीवादी एवं दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए समाज के लोगों ने बीड़ा उठाया। रौनियार समाज के अध्यक्ष डॉ0 ए0के0 गुप्ता ने बताया कि हमें संगठित होने की आवश्यकता है। अगर हम संगठित नहीं होंगे तो हमारी कमजोरी का फायदा सभी लोग उठाएंगे, इसी क्रम में रावर्ट्सगंज के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि अगर हम संगठित हो जाएंगे तो हमारे सभी कार्य सफलतापूर्वक हो सकेंगे। दक्षिणांचल में बसे हमारे जितने भी रौनियार बंधु हैं आपस में संगठित हो । एक अच्छा और संस्कारी समाज बनाने का उपस्थित जनों ने प्रण लिया।


इस बैठक में डॉ0 ए0के0 गुप्ता(मीडिया हाउस डाला प्रधान संपादक )रामसहाई रौनियार, अशर्फीलाल रौनियार, शिवदास रौनियार , श्री शंभू प्रसाद रौनियार, प्रेमचंद गुप्ता(भूत पूर्व0 ब्लॉक प्रमुख बभनी), बलदेव गुप्ता ,श्री गणेश गुप्ता(धनखोर ग्राम प्रधानपति) लक्ष्मण गुप्ता रौनियार, सुरेश गुप्ता घघरी लल्लन प्रसाद रौनियार, अखिलेश गुप्ता ओबरा ,मनोज गुप्ता डाला ,राजन गुप्ता वैनी, कृष्ण मुरारी गुप्ता रावर्ट्सगंज,एवं सैकड़ों रौनियार बंधु बैठक में उपस्थित रहे।

सोनप्रभात डाउनलोड करें प्ले स्टोर से – सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On