February 5, 2025 12:22 PM

Menu

रौनियार समाज नें उल्लास पूर्वक मनाया हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू “पूजन उत्सव ” कार्यक्रम।

दुद्धी- सोनभद्र-: जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र में आज अंतिम हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू के वंशजों नें प्रथम रौनियार वैश्य समाज के द्वारा आहूत पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन डीआर पैलेस दुद्धी में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 ए0के0 गुप्ता ने कहा कि एक बड़ी आबादी जनपद सोनभद्र में राजनीतिक उपेक्षा का दंश झेल रही है, वैभव संपन्न समाज की एकजुटता बिना विकास असंभव है, शैक्षिक उत्थान लक्ष्य को पाने के लिए करना होगा, और समाज से जुड़े जो भी प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत के चुनाव में खड़े हैं, को बड़ी संख्या में जिताएं।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर रॉबर्ट्सगंज के पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि हमें अपने समाज के लोगों पर विश्वास करना होगा तभी समाज आगे बढ़ पाएगा, और कोई भी कार्य का प्रतिफल आवश्यक है तभी समाज का मायने है।

बभनी ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेमचंद गुप्ता, संगम लाल शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद विशिष्ट जनों द्वारा बताया गया सामाजिक उत्थान से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।

राजा चंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद नें कमियों को दो भागों में विभक्त करते हुए विकसित समाज एवं विकसित समाज के बीच सामंजस्य के साथ ही साथ छोटे-छोटे संगठनों के बीच आपसी तालमेल को बल देने, आपसी टकराहट से खुद को दूर रखने आदि पर बल देने की बात कही।

बासुदेव गुप्त ने उद्बोधन में कहा कि एक दूसरे के प्रति  ईर्ष्या की भावना से लोग बाहर निकले तभी इस कार्यक्रम के उपयोगिता होगी, आगे कहा कि लोग एक – दूसरे का  टांग खींचने में लगे रहते हैं, गौरवशाली इतिहास पर शानदार तरीके से प्रकाश डाला।

रामवृक्ष अंजाना ने दहेज की कुरीतियों और विक्षिप्त मानसिकता के लोगों को बेनकाब करनें के साथ ही साथ पूंजीवादी मानसिकता के लोगों को खुले रूप से जमकर लताड़ा।

सोनप्रभात वरिष्ठ संवाददाता व सम्पादक मण्डल सदस्य जितेन्द्र चन्द्रवंशी को अंगवस्त्रम भेंट करते मुख्य अतिथि डॉ0ए0के0 गुप्ता।

राम सागर एडवोकेट ने शिक्षा और संस्कार पर बल देकर संगठित होने के बाद कहीं l इस मौके पर मीडिया का भी सम्मान अंगवस्त्रम द्वारा किया गया। साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के विशिष्ट जनों श्रीराम रौनियार, जयंत प्रसाद, वासुदेव गुप्ता, केएम गुप्ता, नंदलाल गुप्ता सहित विभिन्न जनों का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया।  इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, मेवालाल, राजेश कुमार, सहित सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे उत्साह के साथ मौजूद रहे l पूजन उत्सव कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ने कियाl

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On