- संगठन में शक्ति होती है संगठित हो, एक हो, राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। अध्यक्ष
सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर (सोनभद्र) ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज द्वारा बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में जिला स्तरीय रौनियार समाज का सम्मेलन रामसहाई रौनियार की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि बलराम गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, बाबूराम गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने पूर्वज सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य हेमू के स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि डॉ गुप्ता ने कहां की अपने वंशजों की कार्यशैली जज्बा सोच को आगे बढ़ाना ही हमारा कर्तव्य है। रौनियार वैश्य समुदाय का कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज सबके सामने हैं। दुद्धी विधानसभा में लगभग 20 हजार रौनियार वैश्य समुदाय के वोटरों की संख्या है। समुदाय के लोग सबका साथ देते है बावजूद उसके उपेक्षा उत्पीड़न किया जा रहा है। क्षेत्र में समुदाय के लोग अब जागरूक व सक्रिय हो गए हैं, संघे शक्ति संघ में शक्ति होती है आज भारतीय राजनीति क्षेत्रवाद, जातिवाद धर्म से ओतप्रोत चल रहा है हम लोगों को भी एक होकर अपनी राजनीतिक सामाजिक क्षेत्रों मैं बढ़-चढ़कर प्रतिनिधित्व करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करना चाहिए, सरकार कोई भी हो वैश्य समाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उसके बाद भी आज वैश्य समुदाय का उपेक्षा व उत्पीड़न हो रहा है।
छत्तीसगढ़ से आए समाजसेवी प्राचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि एकता में बल होता है हम अपनी शक्ति को जाने पहचाने और एक होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर संगठित हो
ताकि समाज का कारवां यूं ही निरंतर बढ़ता रहे।

रामसहाई रौनियार (उपाध्यक्ष) ने कहा कि दिन पर दिन समाज के लोगों का संगठित व एक होना समाज के लोगों के लिए बहुत बड़ा संदेश है यूं ही समाज के लोग सक्रिय होते रहे तो आने वाले समय में अपने हक व अधिकार के लिए किसी को किसी के आगे झुकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि संगठन में शक्ति होती है।

उक्त अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बभनी प्रेमचंद गुप्ता, ओबरा से शिव शंकर गुप्ता (महामंत्री) बभनी से बाबूराम गुप्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार, संगठन मंत्री एडवोकेट शिवशंकर रौनियार, रमाशंकर रौनियार, चोपन ब्लॉक से मनोज कुमार, बभनी ब्लॉक अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, रेणुकूट से सुरेश गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, जयंत प्रसाद (प्रबंधक) अजय कुमार गुप्ता (अध्यक्ष) आदि लोगों ने संयुक्त रूप से अपने अपने विचार रखे हुए कहा कि रौनियार समाज के उन्नति प्रगति उत्थान एवं समृद्ध बनाने के लिए सभी लोगों ने यथासंभव सहयोग समर्पण एवं त्याग करने पर विशेष बल दिया तथा भविष्य में इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन निरंतर रूप से होता रहे इस पर सभी लोगों ने सहमति व्यक्त किया, कार्यक्रम में आए समाज के वरिष्ठ एवं बुजुर्गों को अंगवस्त्रम व माला पहनाकर के सम्मानीत किया गया।
उक्त अवसर पर पोखरा अध्यक्ष देव कुमार रौनियार, ईकदीरी से सुनील कुमार, कुदरी से विद्याशंकर, कोंगा से रामनरेश, नौडीहा से बासुदेव, लोहबन से जगदीश प्रसाद, बरवा टोला से राजेंद्र कुमार, उमाशंकर गुप्ता, नेपाल प्रसाद रौनियार, रामप्रसाद, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, जगमोहन, रमाशंकर, राजेश कुमार, बीडीसी प्रदीप कुमार रौनियार, बुद्धि नारायण प्रधान, संतोष कुमार, रमाशंकर रौनियार, ब्रह्मदेव रौनियार, महादेव साहू , लल्लन प्रसाद, रामनरायण, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, डॉ अरुण गुप्ता, जगदीश प्रसाद, राम रमेश, राजकुमार रौनियार, प्रेमचंद, कामता प्रसाद, द्वारका प्रसाद गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, शिवपूजन, यमुना प्रसाद सहित सैकड़ों बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव गुप्ता ने किया।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

