February 6, 2025 11:52 AM

Menu

लंबे अरसे बाद एनआरसी वार्ड में 2 कुपोषित बच्चे हुए भर्ती

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र।- दुद्धी सीएचसी स्थित एनआरसी वार्ड में आज लंबे अरसे बाद सोमवार को 2 कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा एनआरसी वार्ड में भर्ती कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार के साथ ही बेहतर दवा इलाज मुहैया कराया जा रहा है ताकि कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार हो। जानकारी के अनुसार सीएचसी क्षेत्र के मेदिनिखाड़ गांव से श्रेया भारती व ज्योति दोनों बच्चों को कुपोषणता की शिकायत पर एनआरसी वार्ड में भर्ती किया गया है। जहाँ चिकित्सक प्रवीण कुमार ने एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों को देखा और उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषक तत्व में दूध, दाल चावल, सूजी का हलवा , दलिया सहित अन्य पोषक तत्व देने के उन्होंने निर्देश दिए है। ज्ञात कराना है कि शासन का निर्देश पर एनआरसी वार्ड सीएससी दुद्धी में बनाए गए हैं परंतु कुपोषित बच्चों का सदा टोटा बना रहता है l जबकि आंगनवाड़ी, आशा, सुपरवाइजर को विशेष निर्देश दिए गए हैं और पुष्टाहार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कुपोषित बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है परंतु अर्से बाद नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग दुद्धी lइस मौके पर आंगनबाड़ी ममता देवी, सुपरवाइजर सुधा अंजुला रानी, रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On