November 23, 2024 2:43 AM

Menu

लखनऊ में संघ के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे; जिले के एंबुलेंस चालक

रक्षा ऊमर -मिर्जापुर सिटी (सोनप्रभात)

मीरजापुर। जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने समायोजन की मांग को लेकर चौथे दिन गुरुवार को एंबुलेंस सेवा ठप कर हड़ताल जारी रखा देर रात तक धरना पर बैठे रहे कर्मी सुबह होते ही चंदईपुर से चालक वापस अपने आवास लौट आए व देर शाम रोडवेज बस से लखनऊ इको पार्क को रवाना हुए। अब ये एंबुलेंस कर्मी लखनऊ संघ के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। चालकों ने मान हानि की बात कहते बताया कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में योद्धा के रूप में कार्य करने के बाद अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। मांगों में ठेकेदारी प्रथा बंद करने, कम्पनी बदलने पर कर्मचारियों को बाहर निकालने पर रोक, मानदेय में कटौती न हो के साथ प्रशिक्षण के नाम पर धनवसूली बंद करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On