डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
सोनभद्र। विकास खण्ड – चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत -कोटा, के टोला गुरमुरा में लघु सिंचाई द्वारा निर्माण के लिए पोकलेन मशीन से खोदे गए कुँवा से जान माल का खतरा।
ग्राम पंचायत कोटा के टोला गुरमुरा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कूप निर्माण का कार्य कैलास के घर के वास किया जाना था जिसमे विभाग के ठेकेदारों द्वारा मजदूर को काम न देकर पैसा बचाने के चक्कर मे मजदूरी को ही निशाना बना लिया गया। सरकार जहां गरीबों को काम देने की बात कर रही है वही लूट मची हुई है। आखिरकार मजदूरों के पेट पर लात मार कर मशीनों का प्रयोग कहाँ तक सम्भव है।
कुवे की खुदाई इस कद्र की गई कि कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। नाही चारो तरफ से घेराव ही कराया गया। सरकार की सोच पर पानी फेर रहे एमआई और ठेकेदार। स्थानीयों ने मजदूरों की मजदूरी पर सवाल उठाते बोले कि अब कोई सरकार गरीबो पर ध्यान नही दे रही। कहां जांय हम लोग।
इस सम्बंध में एमआई विनोद मौर्या से टेलीफोन के माध्यम से सम्पर्क करना चाहा गया तो श्रीमान ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।