सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-चोपन सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड पर मनिहारी की(चूडी) दुकान करने वाले धर्म विशेष के एक युवक द्वारा जुगैल थाना क्षेत्र के एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया घटना के पश्चात परिजनों द्वारा थाना जुगैल में आरोपी युवक उसके भाई तथा माता-पिता पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिया गया है। प्रकरण की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने फरार हुए युगलों के तलाश में जुट गई ।वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इसे सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए लव जिहाद का हिस्सा बताया है और उन्होंने प्रशासन से मांग की यदि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जनाक्रोश भड़क सकता है और क्षेत्र की जनता सड़क पर उतर सकती है
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरमान पुत्र तहव्वुर चोपन सरकारी अस्पताल के सामने मनिहारी चूड़ी की दुकान चलाता था । जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का उस दुकान पर आना-जाना हुआ करता था। आने जाने के क्रम में युवक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया और बीते 7 जुलाई को किशोरी अपने घर से कुछ सामान खरीदने के बहाने चोपन आई और वही से गायब हो गई काफी समय बीत जाने पर जब किशोरी घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की चोपन आने पर पता लगा किशोरी अरमान के दुकान पर गई थी और वही से गायब हो गई। बहुत छानबीन करने पर पता चला कि अरमान भी गायब हैं जब अरमान के घरवालों से पूछा गया तो परिजनों ने इस प्रकरण से अनभिज्ञता जताई किशोरी के गायब होने के पश्चात परिजनों में कोहराम मच गया और धीरे-धीरे काफी लोग इकट्ठा हो गए घटना की लिखित सूचना थाना जुगैल पर दी गई जिसमें आरोपित किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि चूड़ी की दुकान चलाने वाला अरमान पुत्र तहव्वुर काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है वह लड़की को झांसा देकर व बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है जिसमें अरमान के माता-पिता व भाई इमरान का भी हाथ है परिजनों ने कहा कि जब हम लोग इसके घर पर पूछताछ करने के लिए गए तो घर पर कोई नहीं मिला प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस हरकत में आ गई और दोनों के तलाश में जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गई लेकिन अभी तक दोनों का कहीं पता नहीं चल पाया है उक्त घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है इस संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद के नेता नरसिंह तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया की यह वर्ग विशेष के लोगों द्वारा हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण कराने की साजिश का ही एक हिस्सा है ।इसके पूर्व प्रितनगर के एक हिन्दू बच्ची को प्रेम जाल में फ़ांस कर उसी धर्म विशेष के लड़के द्वारा गर्दन काट कर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि धर्म विशेष के लड़के रेलवे कालोनियों में भी स्कूल एव कोचिंग के समय बराबर चहलकदमी करते दिख रहे हैं । यह अच्छे अच्छे कपड़े पहनकर भोली भाली लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं। प्रशासन इनके गतिविधियों पर अंकुश लगाए एव अभिभावकों के साथ बैठक कर जनजागरूकता चलाए तथा उक्त आरोपी को जल्द गिरफ्तार करें। अगर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो जनमानस को लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे यहां बताते चलें कि पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी तो कर रही है लेकिन घटना में नामजद उसके माता-पिता को तथा भाई को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है