February 6, 2025 5:12 PM

Menu

लाक डाउन को लेकर बिजपुर पुलिस कर्मियों द्वारा फुट और बाइक मार्च निकाला गया।

 

चिंतामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार-बीजपुर, सोनभद्र(सोनप्रभात)

बीजपुर-थाना अंतर्गत के पुलिस कर्मियो द्वारा (कोरोना) लाकडाउन को लेकर तृतीय चरण में पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को बिजपुर मार्केट क्षेत्र में पीएसी जवानों के साथ पैदल और बाइक मार्च निकाला गया।

जिसमे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड -19 के प्रति बाजार के लोगों को जागरुक कर लाकडॉउन का पालन करने हेतु जरूरी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दिया।
जिसमे बिजपुर के थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियो व पीएसी द्वारा थाने से लेकर एनटीपीसी गेट फुट मार्च के साथ कइ जवानों द्वारा बाइक मार्च भी निकाला गया।

जवानों द्वारा चल रही बाइक रैली देखकर लोगों को समझते देर नहीं लगी कि लाकडाउन अभी आगे जारी रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोनभद्र जनपद ग्रीन जोन में शामिल है। लेकिन उसके बाद भी भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है जिसका अनुपालन हम लोगो द्वारा कराया जाएगा।
ग्रीन जोन में भी सोसल डिस्टेंस, मास्क,गमछा अनिवार्य होगा।

कोरोना संकट में किसी को भी भोजन की समस्या नहीं होगी अगर थानाक्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की समस्या हो तो वह निसंकोच पुलिस को विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर सकता है बिना कार्य के घूमने वालो और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस फुट मार्च में बिजपुर थाने के सभी उपनिरीक्षक, आरक्षी व पीएसी के जवान शामिल रहे।

सोनभद्र क्षेत्र से जुड़े समाचार से अपडेट प्राप्त करने हेतु डाउनलोड करें सोनप्रभात न्यूज एप्पलीकेशन।

संवाददाता बिजपुर ( चेतवा )
चिन्तामडी विश्वकर्मा –

7651964546,8853864818

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On