मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर/सोनप्रभात्त लाइव
बभनी थाना क्षेत्र के खोतोमहुआ ग्राम पंचायत के जौराही गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव आम के पेड़ से गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला। मृतक शनिवार की सुबह घर से निकला था, तब से वह घर नहीं गया था। जिसके बाद रविवार को सुबह लटकता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है
थाना क्षेत्र के खोतोमहुआ ग्राम पंचायत के जौराही गांव में रविवार की सुबह घर से 500 मीटर दूर रामवृक्ष (37) का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। मृतक रामवृक्ष पुत्र शिवलखन खरवार जौराही गांव का निवासी है। परिजनों के मुताबिक शनिवार की सुबह परिवार में कहासुनी के बाद वह घर से निकल गया। जब वह दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग दिन भर तलाश करते रहे। परन्तु वह नहीं मिल रविवार की सुबह मृतक का शव घर से पांच सौ मीटर दूर गांव के राम लगन के घर के पास आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। लटकते शव को देखने के बाद लोग सहम गए और इसकी सूचना परिजनों को दिया। यह खबर सुनते ही घर के तथा गांव के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मृतक के पिता शिव लखन ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना पर उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मृतक रामवृक्ष को एक 4 वर्षीय एक पुत्री है।
थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।