डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र अतंंर्गत मां वैष्णों देवी मंदिर के समीप बुधवार को दोपहर तीन बजे के बाद रेलवे ओवर ब्रिज पर बने हाइट गेज से सिंगरौली से बारात लेकर जा रही प्राइवेट बस घुस गई जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया वहीं पर मौजूद स्थानीयों ने इसकी सूचना डाला चौकी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे
चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित बाहर निकलवा कर दूसरे लेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया,बताते चलें की एसीपी टोल प्लाजा द्वारा मरम्मत किए जाने वाले रेलवे पुल पर भारी वाहनों को रोकने के लिए हाइटगेज लगवाया गया है और सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गई है उसके बावजूद बस का नो इंट्री में जाना व्यवस्थाओं पर बड़ा सवालिया निशान उठाता है