December 23, 2024 5:42 PM

Menu

लापरवाही-बनते ही दो दिन में उखड़ जाती है सड़क, जिम्मेदार कौन?

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

डाला सोनभद्र । बनते ही टूट कर बिखर जाती है सड़क ,आखिर किस मानक के अनुसार बनाया जाता है, डाला बाजार नगरवासियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनका दर्द समझने के बजाय जिम्मेदार रास्ता बदल देते है। डायवर्जन में डालाबाजार नगर पंचायत अंतर्गत लालबत्ती से

ओबरा जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर जैसे ही बारिश हुई सड़क उखड़ कर समाप्त हो जाता है। आखिर किस मानक से बनाया जाता है। सड़क पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क । मरम्मत कर्ता द्वारा सड़क पर पुराने सड़क की छटी हुई गिट्टी को तारकोल के चासनी में छुआ कर सड़क पर गिरा दिया जाता है। जिसमे कोई तारकोल को मिक्सिंग होकर नही आती और तत्काल में रोलर से दबा दिया जाता है। सभी जिम्मेदार को सड़क से गुजरने वाले गाड़ियों के आवगमन व लोड का पता है परन्तु इस खागजी कोरम को भी नजर अंदाज न करें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On