दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
👉 अध्यापक नौशाद अहमद पुत्र इस्लामुउलहुदा द्वारा कई माह पूर्व कच्चें मकान से खपड़े, लकड़ी हटाए जाने के कारण बारिश में गिरा मकान, बाल – बाल बचे लोग।

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में देर रात्रि लगभग 12:00 बजे नौशाद अहमद उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र इस्लामुलहुदा कई माह से किराए के मकान पर रहते हैं, पैतृक घर जो मिट्टी का था कई माह पूर्व अध्यापक नौशाद अहमद कच्चे मकान का खपड़ा, लकड़ी हटा लिए थे, जिस पर आसपास के लोगों द्वारा दीवाल बरसात के दिनों में गिरने की संभावना जता चुके थे, बावजूद मिट्टी का दीवार नहीं गिराया गया था आज अचानक रात्रि में गली की ओर दीवाल गिर गया।

जहां मौके पर खड़ी लगभग 4 माह की होण्डा साइन जो शहजाद पुत्र याकूब खलीफा का है मलबे के अंदर दब गया। सामने का मकान मिट्टी का टीला गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जो शमा, निहाल पुत्र व पुत्री रऊफ खलीफा का आगे का कमरा दरक गया आगे के कमरे में लोग सोए नहीं थे वरना जनधन की बड़ी क्षति हो सकती थी, खुले छत का कच्चा मकान क्यों जानबूझकर छोड़ा गया यह जांच का विषय है।

समाचार लिखे जाने तक मलबे में बाइक दबा था, और पड़ोस के लोग नाली का पानी और मलबा नहीं हटाए जाने के कारण परेशान थे, आवागमन पूर्ण रूप से बंद था, गरीबी में गुजर-बसर करने वाले अल्पसंख्यक पड़ोस के लापरवाही के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं, राजस्व विभाग को सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक नगर पंचायत दुद्धी द्वारा मलबा नहीं हटाया जा सका था और आवागमन अवरुद्ध है, क्षतिग्रस्त पड़ोस मकान स्वामी रऊफ खलीफा के बच्चे परेशान है कैसे घर में रहा जायेगा, उधर मकान मालिक को पड़ोस द्वारा फोन करने पर फोन नहीं उठाया जा रहा।


Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

