संवाददाता – यू. गुप्ता ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
जौनपुर न्यूज। आज 4 अक्टूबर को लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” द्वारा उच्च रक्तचाप एवम मधुमेह जांच शिविर का आयोजन जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास किया गया । जिसमे लगभग 300 पुरुष एवम महिलाओं की जांच मुख्य अतिथि डॉक्टर कुलदीप गुप्ता द्वारा किया गया।
Dr. कुलदीप गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि “स्वस्थ रहने के लिए संतुलित जीवन अपनाना चाहिए। उच्च रक्तचाप मिलने पर मरीजों को वजन संतुलित रखने, चिकित्सकीय सलाह के अनुसार दवाई लेने, शारीरिक गतिविधियों में वृद्धि, शराब एवं तम्बाकू सेवन नहीं करने, संतुलित आहार, फल व सब्जियों का भरपूर सेवन करने, तनाव से बचने, रक्तचाप की नियमित जांच कराने एवं तेल, घी एवं नमक का सेवन कम करने की सलाह दी गई। मधुमेह के मरीजों को प्राथमिक रोकथाम के लिए शरीर के वजन को सामान्य बनाये रखने, पोषण तत्वों से भरपूर भोजन का सेवन करने, नियमित व्यायाम करने, तम्बाकू और शराब का सेवन नहीं करने की सलाह दी गई। इसी तरह विशिष्ट रोकथाम के लिए रक्तचाप को स्थिर बनायें रखने, रक्त शर्करा का स्तर बनाये रखने, आदर्श वजन बनाये रखने, आंख व पैरों की जांच नियमित रूप से करने की सलाह दी गई।”
लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” के अध्यक्ष विकास साहू उर्फ विक्की जी ने इस अवसर पर कहा कि “लायंस इंटरनेशनल विगत कई वर्षों से मधुमेह एवम रक्तचाप की जांच एवम जागरूकता पर कार्य कर रहा है । क्लब द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा।”
सेवा सप्ताह चेयरपर्सन एमजेएफ लायंस संतोष साहू बच्चा ने उपस्थित सभी लायंस का आभार व्यक्त किया और लोगो को उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह से संबंधित बीमारियों के रोकथाम के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने लिए जागरूक किया गया।”
लायंस आनंद स्वरूप साहू ने कहा कि “50 वर्ष आयु के बाद अपना रक्तचाप एवम मधुमेह जांच प्रत्येक वर्ष कराना चाहिए।”
इस अवसर पर लेडी लायंस रेखा मौर्य, लायंस अनिता गुप्ता, लायंस आनंद स्वरूप साहू, लायंस दशरथ मौर्य, लायंस अमित साहू, लायंस नसीम अख्तर, त्रिपुंड भास्कर, संतोष मौर्य, सतीश मौर्य, सरदार मनमोहन सिंह, अनिल गुप्ता, ललित कुशवाहा, कृष्णा मौर्य, अनिरुद्ध और और अनेको लोग इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
info@sonprabhat.live