संवाददाता – यू गुप्ता ब्यूरो चीफ@Sonprabhatlive
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर, जौनपुर पर किया गया ।
लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” के अध्यक्ष लायंस विकास साहू विक्की ने स्वयं रक्तदान की शुरुआत करते हुए कहा कि “एक यूनिट रक्त से तीन जीवन बचाए जा सकते है।”
इस पुनीत कार्य मे क्लब कोषाध्यक्ष लायंस अमित साहू , लायंस अभिषेक सेठ , लायंस अमित चौरसिया , लायंस अनिल गुप्ता , लायंस संतोष साहू बच्चा ने भी रक्तदान किया।
सेवा सप्ताह चेयरपर्सन एमजेएफ लायंस संतोष साहू बच्चा ने कहा कि “रक्तदान महादान है कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 60 वर्ष से कम है रक्तदान कर सकता है।”
शिवांश ब्लड बैंक के संस्थापक लायंस Dr.संदीप मौर्य जी ने सभी रक्तदान करने वालो को बधाई दिया एवम रक्तदान करने के लाभ पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए एमजेएफ लायंस आनंद स्वरूप साहू , पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र खत्री ,लायंस दशरथ मौर्य , लायंस राजेंद्र खत्री , लायंस ललित कुशवाहा , लायंस अनूप जायसवाल , आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।
info@sonprabhat.live