December 24, 2024 6:23 AM

Menu

लिलासी प्रीमियर लीग सीजन 3 की विजेता बनी आंधी तूफान सुपर किंग कोंगा

  • ड्रैगन इलेवन स्टार लिलासी को फाइनल मुकाबले में मिली पटखनी

आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी
लिलासी/सोनभद्र- सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी गांव में एलपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। लगभग 1 महीने तक चले इस प्रतियोगिता में काफी उतार चढ़ाव के बाद कोंगा की टीम ने पहली बार एलपीएल खिताब अपने नाम किया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए आंधी तूफान सुपर किंग्स कोंगा ने निर्धारित 12 ओवरों में 126 रन स्कोर बोर्ड पर टांग डाले। जिसमे सर्वाधिक 67 रनों का योगदान कोंगा के धाकड़ बल्लेबाज डीपसन लारा ने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगन 11 स्टार की शुरुआत अच्छी नही रही और शुरुआती झटकों से उबरते हुए कुछ अच्छे शॉट्स बल्लेबाजो द्वारा देखने को मिले परन्तु उसे जीत में तब्दील नही कर सके। 12 ओवर के खेल समाप्त होते तक ड्रैगन 11 स्टार लिलासी मात्र 79 रन बना पायी।

कोंगा के खिलाड़ी डीपसन लारा को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

एलपीएल के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एक मोबाइल फोन कोंगा के ही खिलाड़ी अजीज को दिया गया। टूर्नामेंट के न्यू अंडर-16 टैलेंट का अवार्ड ड्रैगन 11 स्टार के खिलाड़ी अरुन कुमार को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया। वही उपविजेता टीम के कप्तान सतीश भारती और विजेता टीम के कप्तान विपिन यादव को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं अनुशाषित कप्तान का अवार्ड क्रैश सुपर किंग्स के कप्तान आशिष को दिया गया। कॉमेंट्री की भूमिका हेमन्त गुप्ता और स्कोरिंग की भूमिका सूरज कुमार ने निभाई।

अपने क्षेत्र के खबरों से अपडेट रहने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें – सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On