December 24, 2024 12:34 AM

Menu

लिलासी बाजार में नाली की समस्या से अब मिली निजात, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की पहल की प्रशंसा गांव में।

 

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात

  • – पिछले ३ वर्षों से नाली की समस्या बनी हुई थीं रहवासियों का सरदर्द।
  • – ग्राम प्रधान राम नरेश जायसवाल ने बताया गांव के छोटे से लेकर बड़े जन समस्याओं का समाधान अपने स्तर पर करने हेतु हमारी पंचायत निभायेगी अग्रणी भूमिका।
  • – लगातार १ हफ्ते तक काम कराकर बाजार से गुजरने वाली नाली का किया कायाकल्प।

म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी कला गांव के मुख्य बाजार से लगभग ७०० मीटर लंबी नाली पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी थी, जिसकी अनदेखी कई वर्षो से किया जा रहा था। जिससे बाजार में रहने वाले निवासियों को नाली की इस समस्या से कई तरह के परेशानी का सामना करना पड़ता था साथ ही नाली के सुचारू रूप से काम न करने से सड़को पर गंदा पानी बहना और उससे कई प्रकार के रोगों के संक्रमण का खतरा कई वर्षो से बना हुआ था।


२०२१ में नवनिर्वाचित नए ग्राम प्रधान राम नरेश जायसवाल के ठोस पहल पर पूरे नाली का कायाकल्प कर चालू कर दिया गया, जिसका प्रशंसा ग्रामीणों द्वारा देखने को मिला। वही ग्राम प्रधान ने सोनप्रभात संवाददाता से बातचीत में बताया कि बजट के अभाव बावजूद इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने नाली का कार्य पूर्ण कराया। आगे ग्राम प्रधान ने बताया कि आगे भी गांव के विकास हेतु वे तन, मन और धन से संलिप्त हैं। साथ ही उन्होंने सभी ग्रामवासियों के जागरूक होने की बात कही और ग्रामीणों के समस्या को भरसक शीघ्र दूर करने की बात कह अपनी बात रखने हेतु २४ घंटे आमंत्रित किया। ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना होनी चाहिए इसी उद्देश्य के साथ गांव को आगे ले जाया सकता है। नाली निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे और कार्यों का देख रेख स्वयं किया।

सामुदायिक शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है इस बात से खुश नजर आए ग्राम प्रधान। बताते चले कि प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है परंतु इस बात से गुरेज नहीं किया जा सकता कि लगभग ७० फीसदी जगहों पर सामुदायिक शौचालय में सभी सुविधा होने के बावजूद प्रयोग में नही लाया जा रहा है परंतु लिलासी कला गांव के सामुदायिक शौचालय का प्रयोग पुरुषो और महिलाओं द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है और नियमित रूप से उसके साफ सफाई का ख्याल भी रखा जा रहा है जिससे ग्राम प्रधान ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए खुश नजर आए।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराग, कमलेश, सफीक आलम ग्राम पंचायत सदस्य, राहुल, जितेंद्र, चंदन, मिलन कुमार देवनाथ ,यज्ञनारायण आदि ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान के पहल और कार्यों की सराहना की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On