February 6, 2025 10:17 PM

Menu

लिलासी -: 36वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज, कल 7 फरवरी को होगा फाइनल।

  • – आर्यावर्त बैंक लिलासी के शाखा प्रबंधक ने भूमि पूजन और फीता काटकर किया उदघाटन।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात

  • -विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे कई बड़े चेहरे।

म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी गांव में 36वीं बार आयोजित अन्तर्राज्यीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ।

  • सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक नृत्य संगीत के साथ विद्यालय के छात्राओं ने मन मोहा-

राजा चन्डोल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 36 वी बार इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में विद्यालय के बच्चों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के वंदना के पश्चात मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियो के स्वागत में स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 लखन राम ‘जंगली’ के निर्देशन में आयोजन के मुख्य अतिथि आर्यावर्त बैंक लिलासी के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार मौर्य ने भूमि पूजन के पश्चात फीता काटकर और नेट पर बॉल से सर्विस करके वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद ने अतिथियों का माल्यार्पण कार्यक्रम के संचालन में प्रतियोगिता से जुड़ी कुछ विस्मृतियों को याद करते हुए नए मेहमानों / दर्शको को अवगत कराया।

पूरे दिन तक के हुए प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 32 टीमो ने इंट्री ले ली है, जिसके अनुसार प्रथम चरण के मैच की समय सारिणी बनाकर प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया।

उदघाटन प्रदर्शन मैच राजा चन्डोल इंटर कॉलेज लिलासी और श्री बंशीधर इंटर कॉलेज नगर उंटारी के बीच खेला गया जिसमें लगातार दो सेटों में राजा चन्डोल इंटर कॉलेज ने जीतकर मैच सम्पन्न किया। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 28 टीमो ने मैच खेल लिया है, जबकि बाकी बचे मैच 07 फरवरी को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा साथ ही आयोजन का फाइनल मुकाबला के पश्चात समापन होगा।

प्रबन्धक डॉ0 लखन राम ‘जंगली’ ने 36 वी बार आयोजित इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज दिन के मैच में प्रथम चक्र के लगभग सारे मैच खेले जाएंगे बाकी बचे मैचों को कल सम्पन्न किया जाएगा। वही मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक अनिल कुमार मौर्य के साथ आये कैशियर व अन्य बैंक कर्मचारियों में संजीव कुमार, प्रशांत कुमार , के0पी0शुक्ला (पूर्व शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक ) की मौजूदगी उद्घाटन के दौरान रही।

मैच के दौरान 4 बजे दुद्धी से अतिथियों का आगमन हुआ। दिलीप पांडे एड0 (जिलामंत्री भाजपा), मनोज सिंह उर्फ बबलू ( भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुद्धी), अभय सिंह , मनोज मिश्रा एड0, प्रेमनारायण (भाजपा मण्डल महामंत्री दुद्धी), सुरेंद्र प्रताप सिंह ( पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा) के आगमन पर दर्शको ने मैच के बीच जोरदार तालियों से स्वागत किया, इस दौरान सभी अतिथियों ने वॉलीबॉल मैच का आनंद उठाया।

  • – उदघाटन के अवसर पर इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति –

मुख्य अतिथि अनिल कुमार मौर्य शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक लिलासी, कैशियर संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, के0पी0शुक्ला, ब्रह्मदेव प्रसाद, धर्मदेव प्रसाद,बलराम लिलासी ग्राम प्रधान, रविकान्त गुप्ता एड0, विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद, अध्यापक रामलखन यादव, भाग्यनारायन सिंह, कमलेश कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार, अमर सिंह, सत्यनारायण, समेत अनेक दर्शक और विद्यालय के बच्चों समेत हजारों की संख्या रही।

मैच के दौरान स्कोर बोर्ड पर शिवम, विवेक, गोल्डन, अनिल ने  और कामेंट्री कमलेश कुमार सिंह, हेमन्त कुमार और आशीष गुप्ता ने की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On